— घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। IT और ऑटो सेक्टर में जोरदार बिकवाली और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता के चलते निवेशकों का भरोसा डगमगाया।
बीएसई सेंसेक्स आज 690 अंक टूटकर 82,500 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 205 अंक गिरकर 25,150 पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी क्रमशः 0.65% और 0.70% की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट आई। टीसीएस में 3.46%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.75% और भारती एयरटेल में 2.20% की तेज गिरावट रही। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर 4.61%, एक्सिस बैंक 0.79% और सन फार्मा 0.56% चढ़े।
बीएसई के 21 में से 19 सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। IT, ऑटो और टेक सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे, जबकि FMCG और हेल्थकेयर में हल्की बढ़त रही। BSE पर 2,453 शेयरों में गिरावट, 1,551 में तेजी और 161 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
इस बीच, प्राइमरी मार्केट में Travel Food Services की IPO लिस्टिंग पर भी निगाहें टिकी हैं, जो 14 जुलाई को होगी। ₹2,000 करोड़ के इस ऑफर को QIB निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल सिर्फ ₹12–₹15 है, जो कमजोर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।