SENSEX- NIFTY लगातार आठवें दिन फिसले; मेटल और ऑटो शेयरों से मिली थोड़ी सहारा

SENSEX DROP

Last Updated on September 30, 2025 8:58 pm by BIZNAMA NEWS

BIZ DESK

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को कारोबार सुस्त और दायरे में ही रहा, हालांकि बिकवाली का दबाव बरकरार रहा। वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्ती, कच्चे तेल के ऊँचे दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार निकासी से निवेशक सतर्क दिखे।

बीएसई सेंसेक्स 97 अंक (0.12%) गिरकर 80,268 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 24 अंक (0.1%) टूटकर 24,611 पर आ गया। ब्रॉडर मार्केट लगभग सपाट रहा। बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया।

सेंसेक्स पैक के 30 में से 17 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट और अदानी पोर्ट्स में 1.4% से अधिक की तेजी रही। टाटा मोटर्स करीब 1.2% चढ़ा और बीईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) लगभग 1% मजबूत हुआ। वहीं, भारती एयरटेल और आईटीसी में करीब 1.2% की गिरावट रही, जबकि ट्रेंट 1.1% से अधिक टूटा।

सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली हावी रही। बीएसई के 21 में से 15 सेक्टर लाल निशान में बंद हुएटेलीकॉम इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.9% टूटा, इसके अलावा रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में लगभग 0.8% की गिरावट आई। टेक इंडेक्स भी 0.5% फिसला। वहीं, मेटल (1.1% ऊपर), कमोडिटीज (0.6% ऊपर) और ऑटो (0.3% ऊपर) सेक्टर में खरीदारी ने थोड़ी राहत दी।

बाजार की चौड़ाई लगभग संतुलित रही। बीएसई पर 2,047 शेयर चढ़े, 2,046 गिरे और 167 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए

विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक उतार-चढ़ाव से बाजार पर दबाव बना हुआ है। आने वाले दिनों में घरेलू मैक्रो आंकड़े और कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *